
सूषमा स्वाराज का नाम देश की गीनती बडी नेत्रीयों में हाती आई है मगर पिछले दिनों ऐसी बात कह दी जो खुद अपनी सहयोगी एनडीऐ को भी नागवार गुजर गई यहां तक की उनकी पार्टी बीजेपी की भी उनके द्वारा दिए गए बयान की वजह से काफी पजीहत हो रही है और कोई इस मुद्दे पर बोलने को तैयार नही है... उन्होने सरे आम दो शासीत राज्यों हुए आतंकी धमाकों का ठीकरा केन्द्र सरकार के सर पर फोडना शुरु कर दिया...
ये बात सबको नागवार गुजरी और सबने उनके इस बयान का विपोध कीया यहां तक की एनडीऐ ने भी इसका विरोध किया... ऐसी बयानबाजी से लोगों को लगने लगा है की बीजेपी काफी बेबस हो गई है और छटपटाहट में ऐसी बाते कर रही हैं... खैर अब तो उन्हे जो कहना था कह दिया मगर चुनाव की तैयारीयों में जुटी बीजेपी अब इसे रोकने के लिए क्या करेगी ये खुद बीजेपी भी समझ में नही आ रहा है...
No comments:
Post a Comment